Beauty Tips: चेहरे से बुढ़ापे के लक्षण दूर करने के लिए आज ही करें आंवले के इस फेस पैक का उपयोग, मिलेगा फायदा
Sep 18, 2023, 14:50 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोगों में कम उम्र में ही बुढ़ापे के लक्षण नजर आने लगते हैं। इस कारण उनके चेहरे की खूसूरती कम हो जाती है। आज हम आपको बुढ़ापे की लक्षणों को दूर करने के लिए एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इसके लिए आंवला आपके लिए लाभकारी साबित होगा।
आज हम आपको आंवला, बेसन और गुलाब जल का पैक बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसका उपयोग कर आप अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। विटामिन-सी भरपूर आंवला स्किन के लिए काफी लाभकारी है। ये त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में बहुत ही उपयेागी है।
आप फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच आंवला पाउडर डालकर इसमें एक चम्मच बेसन और गुलाब जल मिला लें। अब इस फेस पैक को आप चेहरे पर करीब 10-15 मिनट के लिए लगा लें। ऐसा करने से आपके चेहरे से बुढ़ापे के लक्षण गायब हो जाएंगे।