EPFO: देश के साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगेगा झटका! सामने आ रही है ये बात

 | 
Image Credits: cnbctv18

इंटरनेट डेस्क। देश में करोड़ों प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए पीएफ भविष्य के लिए एक बड़ा सहारा होता है। पीएफ में ज्यादा ब्याज मिलने के साथ ही निवेश पर आयकर में छूट का भी फायदा मिलता है। अब  पीएफ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है।

खबर ये है कि आगामी समय में पीएफ पर मिलने वाली ब्याज कम की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे देश के साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को झटका लगेगा। खबरों की मानें तो केन्द्र सरकार की ओर से पीएफ के ब्याज में कटौती का फैसला लिया जा सकता है।

वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान ईपीएफओ को सरप्लस के अनुमान के बाद भी घाटा होने को इसका कारण  माना जा रहा है। दरअसल, 2021-22 के दौरान अनुमान लगाया गया था कि ईपीएफओ को 449.34 करोड़ रुपए का सरप्लस मिलेगा, जबकि इससे उलटा 197.72 रुपए का घाटा झेलना पड़ा है।