Fashion Tips: प्लस साइज ड्रेसेज खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा डिफरेंट लुक

 | 
cc

लाइफस्टाइल डेस्कः आजकल महिलाएं स्टाइलिश दिखने के लिए तरह-तरह के ट्रेंड फॉलो करती हैं, कभी स्टाइलिश एसेसरीज से तो कभी आउटफिट्स से लेकिन प्लस साइज ड्रेसेज ज्यादा परेशान करती हैं तो ऐसी महिलाओं को किस तरह का आउटफिट चुनना चाहिए?आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं

c

हमेशा बैगी कपड़े न पहनें प्लस साइज महिलाओं को पता होना चाहिए कि उन्हें हमेशा बैगी कपड़े नहीं पहनने चाहिए बैगी कपड़े हमेशा अच्छे नहीं लगते

स्लीव्स का रखें ख्याल एथनिक वियर खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आउटफिट की स्लीव्स पर ज्यादा काम न हो।अगर आपके आउटफिट की स्लीव्स सिंपल लूज फिटेड हैं तो ये काफी स्टाइलिश लगेगी।

प्लस साइज महिलाओं के लिए फैब्रिक आउटफिट चुनना, इस आउटफिट में स्लिमर दिखने वाली महिलाओं के लिए शिफॉन चंदेरी लूज कॉटन साटन आउटफिट बेस्ट है।

ऐसे कपड़े न पहनें अगर आप प्लस साइज कपड़े पहन रही हैं तो कभी भी चौड़ी नेकलाइन डिजाइन वाले कपड़े न पहनें, इससे आपका शरीर स्लीक वी नेक या स्क्वायर नेकलाइन चुनने की तुलना में मोटा दिखता है

cc

न पहनें फ्लेयर डिजाइन के कपड़े अगर आपकी कमर या पेट बड़ा है तो फ्लेयर कुर्ता या अनारकली कुर्ता बिल्कुल भी न पहनें इससे आपका पेट बड़ा दिखेगा, गहरे रंग के कपड़े आप पर परफेक्ट लगेंगे

PC Social media