Government scheme: पीएम मोदी रविवार को लॉन्च करेंगे ये बड़ी योजना, इन लोगों को मिलेगा फायदा

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर आमजन के लिए कई प्रकार योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब मोदी सरकार की ओर से एक नई योजना लॉन्च किए जाने की तैयारी है। पीएम मोदी अब रविवार को मोदी विश्वकर्मा पूजा पर कामगारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे।
आज हम आपको योजना के फायदों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। योजना के तहत मोदी सरकार की ओर से कामगार लाभार्थियों को टूलकिट के लिए 15000 की सहयोग राशि दी जाएगी। योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतिदिन 500 रूपए भी दिया जाएगा।
योजना के तहत कामगारों को आधारभूत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं स्किल ट्रेनिंग के बाद बिना गारंटी 1 लाख रूपए तक का लोन भी दिया जाएगा। योजना का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन और वैरिफिकेशन कराना होगा। लाभार्थी को योजना से जुडऩे पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र, सर्टिफिकेट और आईकार्ड दिया जाएगा।