Hair Care Tips: एलोवेरा का इस प्रकार से बना लें नेचुरल शैम्पू, उपयोग करने से बढ़ जाएगी बालों की चमक

 | 
Image credits: freepik

इंटरनेट डेस्क। एलोवेरा में कई प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं। इस कारण ये हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। ये सेहत और त्वचा के साथ ही बालों के लिए लाभकारी होती है। इसका उपयोग कर हम बालों से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

freepik

आज हम आपको एलोवेरा से नेचुरल शैम्पू बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। स्टाइलिंग और हेयर केयर की कमी से डैमेज हुए हेयर को रिपेयर करने के लिए ये नेचुरल शैंपू बहुत ही उपयोगी है। 
ये शैम्पू बनाने के लिए आप एक पैन में ग्लिसरीन साबुन बेस डाल कर उसमें पानी मिला लें।

freepik

साबुन के पिघले पर आंच बंद कर दें। इसके बाद ब्लेंडर में एलोवेरा जेल, विटामिन ई तेल और जोजोबा ऑयल को मिला लें। इसमें पानी डाल लें। अब इसका बालों में उपयोग कर लें। इसका उपयोग करने से आपके बालों को नमी मिलेगी। ये शैम्पू बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ ही चमक भी बढ़ाने में भी उपयोगी है।