Home Remedies: घर में चींटियों से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी समस्या से राहत..

 | 
cc

अक्सर घर में चींटियां आ जाएं तो हम चिढ़ जाते हैं। लोग विभिन्न कारणों से इस छोटे से कीट को मारना पसंद नहीं करते। ऐसे में चींटियों से कैसे छुटकारा पाया जाए यह एक बड़ी समस्या बन जाती है।

c

लौंग के इस्तेमाल से आप चींटियों को घर में आने से रोक सकते हैं। यह प्रयोग सालों से किया जा रहा है और कारगर भी साबित हुआ है। दरअसल, लौंग की महक बहुत तेज होती है। इस वजह से चीटियां इसे पसंद नहीं करती हैं। जहां आपके घर में सबसे ज्यादा चींटियां हों वहां स्प्रे करें। अगर आप चींटियों के रास्ते में लौंग रख दें तो भी इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

चीटियों को भगाने के लिए भी मिर्च का प्रयोग किया जाता है। चींटियां मिर्च की तेज गंध को सहन नहीं कर पाती हैं और वे तुरंत भाग जाती हैं। आप मिर्च को पीसकर उस जगह पर छिड़कें जहां चींटियां सबसे ज्यादा होती हैं। इस प्रयोग के बाद चींटियाँ भूलकर भी उस स्थान पर नहीं जातीं।

आमतौर पर सभी घरों में पूजा के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जाता है। कपूर के इस्तेमाल से भी चींटियों से छुटकारा पाया जा सकता है। कपूर का चूर्ण बनाकर जहां चीटियां आती हों वहां छिड़कें। कपूर की तेज गंध से चींटियां आपके घर में घुसने की हिम्मत नहीं करेंगी। कपूर को अलमारी समेत अन्य जगहों पर रखकर आप उन्हें चींटियों और मच्छरों जैसे कीटों से बचा सकते हैं।

नमक का घोल भी चींटियों को भगा सकता है। इसके लिए एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें 4-5 छोटी चम्मच नमक डालें। इसके बाद जब पानी उबल जाए तो इसे नीचे उतार लें और एक स्प्रे बोतल में भर लें। फिर उस पानी को ऐसी जगह छिड़कें जहां चींटियों का ज्यादा आना-जाना हो। खारे पानी के छींटे पड़ते ही चींटियाँ दुम दबाकर भागती नज़र आएंगी।

c

चींटियों से छुटकारा पाने का यह सबसे आसान तरीका है। चींटियों को बिना मारे भगाने के लिए आप बाजार से चोक ले सकते हैं। दरअसल चाक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, इसलिए चींटियां इससे दूर रहती हैं। एक वर्ग लाओ और चींटियों के सामने एक रेखा खींचो। चींटियां इस लक्ष्मण रेखा को लांघकर वापस लौटने का साहस नहीं करतीं।

PC Social media