Travel Tips: आईआरसीटीसी ने पेश किया विदेश भ्रमण का सस्ता टूर पैकेज, इन देशों की यात्रा करने का मिलेगा मौका

इंटरनेट डेस्क। अगर आप सस्ते में विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी ने विदेश भ्रमण के लिए एक सस्ता टूर पैकेज पेश किया है। आईआरसीटीसी की ओर से अब लोगों को सिंगापुर और मलेशिया का टूर पैकेज ऑफर किया है।
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको 21 नवंबर, 2023 यात्रा करनी होगी। आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम Enchanting Singapore And Malaysia यानी NDO21 रखा गया है। पैकेज के तहत आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ 6 रात और 7 दिन घूमने का भी मौका मिलेगा।
इस पैकज के तहत आप केवल 134,950 रुपए में दो खूबसूरत देशों की सैर कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो लोगों के ग्रुप में टिकट बुक करवाना होगा। अकेले टिकट बुक करवाने के लिए आपको 163,700 रुपए खर्च करने होंगे। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से आप टूर की पूरी जानकारी लेकर अपना टिकट बुक करवा सकते हैं।