Petrol-Diesel: अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान में दस रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो दिनों तक विरोध प्रदर्शन के बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। इससे पदेश में आज से पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। सरकार से पेट्रोल पंप संचालकों की वार्ता विफल होने के बाद ये कदम उठाया गया है। सरकार पेट्रोल पंप संचालक के आगे झुकने को तैयार नहीं है।
गौरतलब है कि प्रदेश में पंजाब के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी अधिक है। जैलसमेर और जालंधर की तुलना करें तो पेट्रोल की कीमत में 13.62 रुपए प्रति लीटर का अंतर है, जबकि डीजल की कीमत में भी 8.24 रुपए रुपए का फर्क है। जैसलमेर में पेट्रोल की कीमत 111.50 रुपए और डीजल की कीमत 96.46 रुपए लीटर है।
वहीं जालंधर में पेट्रोल 97.88 रुपए और डीजल 88.22 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अगर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग को मान लिया जाता है तो प्रदेश में पेट्रोल करीब 10 रुपए लीटर सस्ता हो सकता है।