PM Kisan Samman Nidhi Yojana: ई-केवाईसी के अलावा ये काम भी नहीं किया तो नहीं मिलेगा योजना लाभ

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को हर साल तीन बार 2-2 हजार रुपए यानी सालाना कुल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी तक सरकार की ओर से 14 किस्ते किसानों के खाते में डाल जा चुकी है। अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है।
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कई काम करवाना बहुत ही जरूरी होता है। ये काम पूरे नहीं होने पर आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ये तो सभी जानते हैं कि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा भी एक काम ऐसा है, जिसे पूरा नहीं करवाने पर आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
ये काम कोई और नहीं बल्कि अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करवाना है। योजना के नियमों के तहत किसानों का ये काम पूरा नहीं होगा, तो उन्हें किस्त का लाभ नहीं मिल जाएगा। इसी कारण आप आज ही ये काम जरूर ही पूरा कर लेना चाहिए।