PPF Scheme: पांच सौ रुपए प्रतिमाह निवेश करने पर मिलेगी मोटी रकम, जान लें आप

इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोग रिटायरमेंट के बाद खुशहाल जिंदगी जीने के लिए निवेश करना पसंद करते हैं। इसी कारण लोग कई प्रकार की योजनाओं में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप भी मोटी राशि जमा करना चाहते हैं, तो पीपीएफ स्कीम आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
ये स्कीम इन्वेस्टमेंट लॉन्ग टर्म में फायदेमंद साबित होगी। इसमें सरकार की ओर से शानदार ब्याज के साथ ही जमा पर सुरक्षा की गारंटी ओर दी जाती है। आपको मिलने वाला रिटर्न बिल्कुल टैक्स फ्री होता है। योजना में आपको कंपाउंट इंटरेस्ट का लाभ मिलेगा। योजना में आप केवल 500 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं।
इसमें एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। योजना की मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। हालांकि इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। आप केवल 5000 रुपए माह के बचाकर 42 लाख का फंड जमा कर सकते हैं।