Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: इतने हजार किसानों को लौटानी होगी किस्त की राशि, ये कारण आया सामने

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्हीं में एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता किसानों को दी जाती है।
योजना का लाभ अयोग्य लोगों को नहीं मिल सके, इसके लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। इसके बावजूद 81 हजार से ज्यादा अयोग्य किसाना योजना का लाभ ले चुके हैं। खबरों के अनुसार, बिहार में पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे 81 हजार से ज्यादा लाभार्थी अयोग्य मिले हैं।
ये सभी किस्त का लाभ ले रहे थे। योजना के नियमों के अनुसार, अब इन लोगों का किस्त की राशि वापस लौटानी होगी। इसके तहत अयोग्य किसानों से लगभग 81.6 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी। यहीं नहीं इन लोगों के बैंक खातों को फ्रीज कर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।