Recipe of the Day: सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है एलोवेरा-नींबू का जूस, इस विधि से बना लें आप
Sep 8, 2023, 16:01 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको घर पर ही एलोवेरा-नींबू का जूस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये जूस सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं।
जरूरी सामग्री
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच शहद
125 मिली पानी
नींबू के रस की कुछ बूंदें
इस विधि से बना लें आप:
-सबसे पहले एलोवेरा से जेल निकालकर इसे पानी में डालकर धोना होगा।
- अब इसका पेस्ट बनाकर छान लें।
-अब इसमें पानी, शहद, नींबू का रस मिला लें।
-इस प्रकार से आपका एलोवेरा-नींबू बन जाता है।