Recipe of the Day: छाछ डिटॉक्स ड्रिंक सेहत के लिए होती है लाभकारी, इस विधि से बना लें आप
Aug 23, 2023, 16:15 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। छाछ हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। ये प्रोबायोटिक्स का एक प्राकृतिक स्रोत है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है। ये वजन कम करने में भी उपयोगी है। आज हम आपको छाछ डिटॉक्स ड्रिंक बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं।
जरूरी सामग्री:
आधा किलो छाछ
पुदीना पत्तियां थोड़ी सी
1/2 गाजर
1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर (भुना हुआ)
स्वादानुसार काला नमक
धनिया
1 चुटकी नमक
स्वादानुसार काली मिर्च
- इस विधि से बना लें आप:
- सबसे पहले छाछ में एक चुटकी नमक और काली मिर्च मिला लें।
- अब इसमें पुदीने की पत्तियां और धनिया पत्ती डाल दें।
- इसके बाद छाछ में बची हुई सभी चीजें डाल लें।
-इस प्रकार से आपकी स्वादिष्ट छाछ डिटॉक्स ड्रिंक बन जाताी है।