Recipe of the Day: धनिया-पुदीना रायता इस विधि से बना लें आप, होता है बहुत ही स्वादिष्ट

 | 
Image Credits: whatanindianrecipe

इंटरनेट डेस्क। रायता कई चीजों से बनाया जाता है। इसका स्वाद लोग भोजन के साथ लेना पंसद करते हैं। आज हम आपको धनिया-पुदीना रायता बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये बहुत ही स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी होता है। 

जरूरी सामग्री:
पुदीना  - दो गुच्छा
धनिया - एक गुच्छा
हरी मिर्च - चार टुकड़े
लहसुन की परत - चार टुकड़े
चाट मसाला - गार्निशिंग के लिए
नींबू निचोड़ा हुआ - चार चम्मच
दही - छह चम्मच
नमक - स्वादानुसार
क्रीम - चार चम्मच

इस विधि से बना लें आप: 
- सबसे पहले एक बर्तन में सभी चीजों को डालकर इन्हें चाट मसाला और नींबू निचोड़ कर अलग रख दें। 
-अब इस चीजों को मिक्सर में पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें। 
- अब आप इसका नींबू का रस डालकर स्वाद लें।