Recipe of the Day: मकई भेल सेहत के लिए होती है लाभकारी, इस विधि से बना लें आप

 | 
Image Credits: cookpad

इंटरनेट डेस्क। भेल कई प्रकार से बनाई जा सकती है। आज हम आपको मकई भेल बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये भेल सेहत के लिए भी बहुत ही लाभकारी होती है। इसे बनाना आसान है। 

जरूरी सामग्री: 
1 स्वीट कॉर्न भुट्टा
1 उबला आलू 
1 टमाटर 
1 प्याज 
1/2 चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
1/2 चम्मच शेजवान सॉस
4 चम्मच मिश्रित सेव
2 चम्मच छोटी सेव
2 चम्मच धनिया पत्ती 
2 चम्मच मीठी चटनी
1/2 चम्मच चाट मसाला
1/4 चम्मच काला नमक
नमक स्वादानुसार
2 चम्मच मसाला मूंगफली
मेथी 
1 चम्मच नींबू का रस

इस विधि से बना लें आप: 
- सबसे पहले मकई भुट्टे को गैस पर मध्यम आंच पर एक जैसा भून लीजिए। अब इसके दानों को चाकू से काट लीजिए। 
- अब दानों को बर्तन में डालकर इसमें आलू, प्याज, टमाटर, हरा धनिया, शेजवान सॉस, हरी मिर्च का पेस्ट और मीठी चटनी डालें।
-अब चाट मसाला, काला नमक, नमक, नींबू का रस, मूंगफली, मिश्रित सेव, छोटी सेव डालें और समान रूप से मिलाएं।
-ऊपर से छोटी सेव, प्याज और टमाटर डालकर इसका स्वाद लें।