Recipe of the Day: सूजी के भी बनते हैं स्वादिष्ट पकौड़े, बस इन चीजों का करना होगा उपयोग

 | 
Image credits: news18

इंटरनेट डेस्क। आज हम सूजी के स्वादिष्ट पकौड़े बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। स्वाद के मामले में ये पकौड़े बेसन के पकौड़े से किसी भी प्रकार से कम नहीं होंगे। इनका स्वाद लेने से आपकी सेहत भी खराब नहीं होगा। इनका स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा। 

जरूरी सामग्री: 
सूजी-चार कप
फैंटा हुआ दही- एक कप
अदरक- दो इंच टुकड़ा 
हरी मिर्च- दस
बेकिंग सोडा- एक छोटी चम्मच से कम
शिमला मिर्च- दो कप 
फूल गोभी- दो कप 
हरा धनिया- दस टेबल स्पून 
तेल
नमक

ये है बनाने का तरीका: 
-सबसे पहले बर्तन में सूजी डालकर इसमें दही को अच्छे से मिलना होगा। आवश्यकता होने पर पानी भी मिला लें। 
- अब इसमें फूलगोभी, शिमला मिर्च, हरा धनिया, अदरक, हरी मिर्च और नमक मिला दें। 
-पांच मिनट बाद इसमें बेकिंग सोडा डाल दें। 
- अब पैन में तेल गर्म कर इससे पकौड़े तल लें।