Recipe of the Day: अदरक-पुदीना शरबत सेहत के लिए होता है लाभकारी, इस प्रकार बना लें आप
Updated: Sep 15, 2023, 17:19 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। अदरक और पुदीना हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। इनका कई प्रकार से सेवन किया जा सकता है। आज हम आपको अदरक-पुदीना शरबत बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। ये शरबत आपकी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
जरूरी सामग्री:
अदरक - दो इंच
पुदीना पत्तियां - चार सौ ग्राम
नींबू - 2 बड़ा
काला नमक - 1 छोटी चम्मच
चीनी -छह बड़े चम्मच
पानी - एक हजार मिली
इस प्रकार बना लें शरबत:
-सबसे पहले पुदीना की पत्तियों को गुनगुने पानी एक घंटे के लिए भिगो दें।
-अब अदरक और पुदीना की पत्तियों एक ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड करें।
- अब इस मिश्रण को छान लें। इस प्रकार की प्रकिया को 3-4 बार दोहराना होगा।
- अब इसके रस में पानी, नींबू का रस, काला नमक, चीनी और बर्फ के टुकड़े डालें कर स्वाद लें।