Recipe of the Day: इंडियन तड़का मैगी इस विधि से बना लें आप

 | 
image Credits: khana.behindtalkies

इंटरनेट डेस्क। मैगी का स्वाद भला कौन लेना पसंद नहीं करता है। आज हम आपको घर पर ही इंडियन तडक़ा मैगी बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद सभी को पसंद आएगा। बच्चे इसका स्वाद लेकर खुश हो जाएंगे। 

जरूरी सामग्री: 
1 बड़ा चम्मच तेल
1 कटा हुआ प्याज
1 बारीक कटा हुआ टमाटर
1 कटी हुई हरी मिर्च
1/2 चम्मच जीरा
नमक स्वादानुसार
1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 कप पानी 
1 मैगी नूडल्स पैक.

इस विधि से बना लें आप: 
- एक पैन में तेल गर्म कर इसमें जीरा चटका लें। इसके बाद इसमें प्याज हल्का सुनहरा होने तक भूनें। 
- अब इसमें हरी मिर्च, टमाटर मुलायम होने तक भूनें।
- सभी सूखे मसाले पाउडर इसमें डालें। 
- अब इसमें मैगी नूडल्स डालकर पका लें। 
- अन्त में इसमें कटा धनिया डाल दें। 
-इस प्रकार से आपकी मैगी बन जाती है।