Recipe of the Day: नूडल्स के भी बनते हैं स्वादिष्ट पकौड़े, ये है विधि

 | 
Image crrdits: herzindagi

इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको घर पर ही नूडल्स के स्वादिष्ट पकौड़े बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इन्हें बना कर आप किसी भी दिन को स्पेशल बना सकते हैं। इन पकौड़ों का स्वाद हर किसी को बहुत ही पसंद आएगा। 

आवश्यक सामग्री:
बेसन - 4 कप
कार्न फ्लोर - 8 टेबल स्पून
नूडल्स - 4 कप उबाले हुए
मशरूम - 8 छोटे छोटे कटे हुए
नमक - 2 छोटी चम्मच 
लाल मिर्च - आधा छोटी चम्मच
हरी मिर्च - 8 
अदरक - 4 इंच
तेल 
बन्द गोभी - 2 कप 
हरा धनियां - 8 टेबलस्पून 

इस प्रकार से कर लें तैयार: 
सर्वप्रथम एक बर्तन मेें बेसन और कार्न फ्लोर मिलाकर पानी से घोल बना लें। अब इसमें तेल को छोडक़र बाकी सामग्री मिला लें। अब पैन में तेल गर्म कर कर लें। अब इस घोल से पकौड़े डीप फ्राई कर लें। अब आप इनका किसी भी चटनी के साथ स्वाद ले लेें।