Recipe Tips: पपीता सब्जा जूस सेहत के लिए होता है लाभकारी, इस विधि से बना लें आप
Sep 6, 2023, 16:15 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको घर पर ही सेहत के लिए लाभकारी पपीता सब्जा जूस बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इसका स्वाद लेने के बाद आप अन्य जूस का स्वाद भूल जाएंगे।
जरूरी सामग्री:
1 बड़ा कटोरा पपीता
4 बड़े चम्मच चीनी
आधा चम्मच सेंधा नमक
7-8 पुदीना पत्ता
2 बड़े चम्मच भीगी हुई सब्जा
इस विधि से बना लें:
- सबसे पहले पपीता और चीनी को मिक्सर जार में डालकर चला लें।
- अब इसमें टेस्ट के अनुसार सेंधा नमक, पुदीना के पत्ते डालें।
- अब इसे मिक्सर में पीस लें।
-अब गिलास में साबुन सब्जा डालकर ऊपर से पपीता का जूस डाल लें।
- इस प्रकार से आपका जूस बनकर तैयार हो जाता है।