Recipe Tips: केसर की चाय होती है सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी, इस विधि से बना लें आप

 | 
Image credits: instagram

इंटरनेट डेस्क। देश में बड़ी संख्या में लोग चाय पीना पसंद करते हैं। क्या कभी आपने केसर की चाय का स्वाद लिया है? नहीं तो आज हम आपको घर पर ही केसर की बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये चाय हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। 

जरूरी सामग्री:
दो कप पानी
3-4 केसर के धागे
एक चम्मच शहद

इस प्रकार से बना लें आप:
-सबसे पहले एक पैन में दो कप पानी डाल लें। 
- अब इसमें केसर के धागे डालकर उबाल लें।
- उबला आने के बाद इसे छान कर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें।
- इस प्रकार से आपकी केसर की चाय बन जाती है।