Small Savings Scheme: 30 सितंबर तक नहीं हुआ अगर ये काम तो फ्रीज हो सकता आपका अकाउंट

 | 
Image Credits: businesstoday

इंटरनेट डेस्क। अगर आपने अभी तक स्मॉल सेविंग स्कीम से पैन-आधार लिंक नहीं करवाया है तो ये जरूरी काम आज ही पूरा कर लें। अगर आपने इस माह तक ये महत्वपूर्ण काम पूरा नहीं किया तो पछताना पड़ेगा।

वित्त मंत्रालय की ओर से स्मॉल सेविंग स्कीम के वर्तमान ग्राहकों के खातों को 30 सितंबर 2023 से पहले आधार और पैन से लिंक करना अनिवार्य किया जा चुका है। इसी कारण पोस्ट ऑफिस या बैंक में स्मॉल सेविंग खाताधारकों को इस काम के लिए लास्ट डेट का इंतजार नहीं करना चाहिए।

केन्द्र सरकार की ओर से तय डेडलाइन तक स्मॉल सेविंग स्कीम से पैन-आधार लिंक नहीं हुआ तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे 1 अक्टूबर 2023 को आपका अकाउंट सस्पेंड या फ्रीज हो सकता है। लोगों के लिए पीपीएफ, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र सहित अन्य योजनाओं के लिए ये काम जरूरी किया गया है।