Sovereign Gold Bond: सरकार आज से दे रही है लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका

 | 
Image Credits: barchart

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज आज से लॉन्च की जा रही है। सरकार की ओर से इस स्कीम के तहत लोगों को सस्ता सोना बेचा जाएगा।

अगर आपका शादी के लिए सोने के जेवर बनवाने का प्लान है तो या निवेश की तैयारी है तो ये योजना आपके लिए लाभकारी साबित होगी। आज से शुरू हो रही  सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज के तहत आपके पास पांच दिन यानी 15 सितंबर तक सोना खरीदने का मौका होगा।

इस वर्ष योजना की पहली सीरीज को गत 19 जून 2023 को ओपन किया गया था। फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करने के लिए शुरू कई सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सरकार की ओर से बाजार भाव से कम कीमत पर सोना बेचा जाता है। इस बार योजना में सोने की 5,923 रुपए प्रति ग्राम निर्धारित की गई है।