Special FDs: खास FD: सीनियर सिटीजंस को ये 5 बैंक दे रहे हैं 8.60% तक का ब्याज।

स्पेशल एफडी: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद अलग-अलग सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक होम लोन की दरें बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दर बढ़ा रहे हैं।
लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जिन्होंने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी शुरू की थी, जो महीने या साल के हिसाब से नहीं बल्कि दिन के हिसाब से ब्याज दे रहे हैं। इन बैंकों की विशेष एफडी में ग्राहकों (नियमित ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों) को नियमित एफडी की तुलना में अधिक ब्याज यानी अधिक लाभ मिलने वाला है। लेकिन इन खास एफडी में निवेश का मौका सिर्फ मार्च तक है। 31 मार्च के बाद ग्राहक इन एफडी में निवेश नहीं कर सकेंगे।
SBI ने 400 दिनों के लिए अमृत कलश नाम से एक विशेष FD लॉन्च की है। इस एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी और रेगुलर ग्राहकों को 7.10 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक इस एफडी में 31 मार्च 2023 तक ही निवेश किया जा सकता है।
बैंक ने 18 मार्च 2020 को सीनियर सिटीजन केयर एफडी की शुरुआत की थी। ग्राहक यहां 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं। यह एफडी सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। इस पर ग्राहकों को 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.
बैंक ने इंड शक्ति 555 डेज नाम से स्पेशल एफडी लॉन्च की है। बैंक ने इसे 19 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया था। इस एफडी में नियमित ग्राहकों को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी तक ब्याज मिलेगा। इस खास एफडी में आप 31 मार्च 2023 तक ही निवेश कर सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक विशेष एफडी
बैंक ने IDBI नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट नाम से एक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों को मौजूदा ब्याज दरों से 75 आधार अंक ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में आप 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं।
बैंक ने IDBI नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट नाम से एक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों को मौजूदा ब्याज दरों से 75 आधार अंक ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में आप 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं।
यह बैंक 4 खास FD स्कीम्स का फायदा दे रहा है। इनमें पीएसबी फैबुलस 300 डेज, पीएसबी फैबुलस प्लस 601 डेज, पीएसबी ई-एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट और पीएसबी-उत्कर्ष 222 डेज जैसी योजनाएं शामिल हैं। इन स्कीम्स में रेगुलर ग्राहकों को 7 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली ब्याज दर 7.50 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक है। वहीं अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी से लेकर 8.60 फीसदी तक ब्याज का लाभ मिल रहा है.