कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, Central Government जल्द उठाएगी ये बड़ा कदम

 | 
Image Credits: jagran

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर अच्छी खबर आ रही है। खबर ये हैै कि जल्द ही केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। जल्द की सरकार की ओर से साल 2023 की दूसरी छमाही के लिए महंगाई भत्ते में इजाफे की घोषणा की जा सकती है।

मोदी सरकार इस बार डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। इससे केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला 42 फीसदी का महंगाई भत्ता बढक़र 45 फीसदी हो जाएगा। सरकार के इस कदम से देश के करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। 

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष दो बार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है। इससे पहले 24 मार्च, 2023 को डीए में इजाफा किया गया था। इस समय मोदी सरकार ने डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था।