Travel Tips: कैंडोलिम बीच को बोला जाता है गोवा का स्वर्ग, आज ही बना लें प्लान

 | 
Image Credits: holidayrider

इंटरनेट डेस्क। कैंडोलिम बीच गोवा का सबसे खूबसूरत बीच है। इसी कारण इसे गोवा का स्वर्ग भी कहा जाता है। अगर आपका सितंबर में कही पर घूमने का प्लान है तो यहां पर जाना आपके लिए बेहतर विकल्प होगा।

holidayrider

उत्तरी गोवा में पणजी से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित इस बीच की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जांएगे। गोवा का ये बीच हनीमून के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। ये समुद्र तट बालू के टीले के कारण भी बहुत ही प्रसिद्ध है। रिवर प्रिंसेस जहाज इस बीच का बड़ा आकर्षण है।

holidayrider

कैंडोलिम बीच आयुर्वेदिक गतिविधियों के लिए दुनिया में अपना विशेष महत्व रखता है। यहां पर लोग दिमागी बीमारी माइग्रेन और पीठ दर्द बीमारियों से भी निजात पाने के लिए यहां पर आते हैं। पार्टनर के साथ यहां पर घूमने में आपको बहुत ही मजा आता है। आप आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लें।