Travel Tips: इन खूबसूरत पर्यटक स्थलों के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है चैल, बना लें घूमने का प्लान

इंटरनेट डेस्क। चैल की गितनी भी दुनिया के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में होती है। अगर आपका सितंबर में कही पर घूमने का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं। ये खूबसूरत पयर्टक स्थल फरीदाबाद से 381.7 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। शांति की खोज में अक्सर लोग यहां का भ्रमण करते हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चैल एक बहुत ही खूबसूरत स्थान है।
सतलुज घाटी के एकदम पास स्थित ये खूबसूरती पर्यटक स्थल चारों ओर से ऊंची-ऊंची चोटियों से घिरा हुआ है। यहीं पर सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भी स्थित है। चैल का शांत और खूबसूरत मौसम हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहां पर आपको कई खूबसूरत पर्यटक स्थलों का दीदार करने का भी मौका मिलेगा।
इस स्थानों में काली का टिब्बा, सिद्ध बाबा का मंदिर, चैल अभयारण्य और चैल गुरुद्वारा साहिब आदि स्थान है। आपको आज ही अपने पार्टनर के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। यहां पर आपका बार-बार जाने का मन करेगा।