Travel Tips: इस कारण दुनिया में प्रसिद्ध है चकराता हिल स्टेशन, बना लें घूमने का प्लान

इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड की खूबसूरत हिल स्टेशनों में चकराता भी शामिल है। ये उत्तराखंड राज्य में राजधानी देहरादून से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। टोंस और यमुना नदियों के बीच 2118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी।
चकराता हिल स्टेशन के भ्रमण के दौरान आप मसूरी और टिहरी गढ़वाल की खूबसूरती का दीदार भी कर सकते हैं। इस हिल स्टेशन पर आपको माउंट क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, स्कीइंग आदि का मजा लेना का मौका किलेगी। यह हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमी, ट्रेकर्स, पक्षी प्रेमी और वाइल्ड लाइफ जैसी गतिविधियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
अगर आपका सितंबर में घूमने का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं। यहां पर आपको पैंथर, चित्तीदार हिरण के अलावा कई जंगली जीवों का दीदार करने मौका मिलेगा। यहां की खूबसूरत वनस्पति भी आपको बहुत ही पसंद आएगी। आपको एक बार यहां की यात्रा जरूरी ही करनी चाहिए।