Travel Tips: सूर्य की रोशनी में सोने की तरह चमकता है जैसलमेर किला, एक बार जरूर ही देखें

 | 
Image credits:  holidayrider

इंटरनेट डेस्क। जैसलमेर किला भी राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध किलों में शामिल है। अगर आपका घूमने का प्लान है तो एक बार इसे जरूर ही देखे। राजस्थान के इस खूबसूरत किले का निर्णाण वर्ष 1156 में भाटी राजपूत राजा रावल जैसल द्वारा करवाया था। 

 holidayrider

यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में जगह बना चुका ये किला पीले बलुआ पत्थर से बना हुआ है और देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। सूर्यास्त के समय पर इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। इस समय ये सोने की तरह चकता हुआ नजर आता है। इस खूबसूरती को देखते हुए भी जैसेलमेर किले का नाम सोनार किला या स्वर्ण किला रखा गया था।

 holidayrider

इस किले में कुछ हवेलियां भी पर्यटकों लिए आकर्षण का केन्द्र रहती है। इनमें पटवाओं की हवेली, नथमल की हवेली, सलाम सिंह की हवेली आदि है। इस मिले में आपको राजपुताना और इस्लामी शैली एक साथ देखने को मिलेगी। आप आज ही अपने परिवार के साथ इस किले की खूबसूरती का दीदार करने के लिए घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा।