Travel Tips: सोने की तरह चमकता है जैसलमेर का किला, एक बार जरूर ही देखें आप

इंटरनेट डेस्क। क्या कभी आपने राजस्थान का जैसलमेर किला देखा है? नहीं तो आज ही इस किले को देखने के लिए घूमने का प्लान बना लें। इस किले की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे। सोनार किले के नाम से मशहूर जैसलमेर किला प्रदेश का दूसरा सबसे पुराना किला है।
दुनिया के सबसे बड़े किलों में शामिल सोनार किले का निर्माण बलुआ पत्थरों से कराया गया है। इस किले को शहर का असली गहना माना जाता है। शाम के समय इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। ये सोने की तरह चमकता हुआ नजर आता है। जैसलमेर के इस किले को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में जगह मिल चुकी है।
ये जैसलमेर के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में शामिल है। तिरुकुटा पहाड़ी पर स्थित इस किले का निर्माण 1156 में राव जैसल द्वारा करवाया गया था। थार रेगिस्तान के सुनहरे हिस्सों पर स्थित होने के कारण जैसलमेर के इस किले को सोनार किला या स्वर्ण किला भी बोल जाता है।