Travel Tips: राजस्थान के सबसे खूबसूरत किलों में होती है जूनागढ़ की गिनती, एक बार जरूर ही देखें आप

 | 
Image Credits: holidayrider

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सबसे खूबसूरत किलों में बीकानेर शहर में स्थित जूनागढ़ किले की भी होती है, जिसे राजा रायसिंह द्वारा सन् 1593 में बनवाया गया था। किले के आसपास आपको अनूप, फूल, शीश, करण और चंद्र महल आदि का दीदार करने का मौका मिलेगा, जो किले की खूबसूरत को दुगुना कर देते हैं।

holidayrider

अगर आपका अभी कही पर घूमने का प्लान है, तो यहां पर जा सकते हैं। जूनागढ़ फोर्ट राजस्थान के उन चंद किलों में से है जिन्हें पहाड़ पर नहीं बनाया गया है। 5.28 स्क्वेयर किमी में फैला यह किला देश के सबसे ऊंचे और विशाल किलों में से एक है।

 holidayrider

जो इंडो- मुगल स्टाइल में बने इस किले की ऊंचाई लगभग 230 मीटर है। किले के अंदर एक मंदिर भी पयर्टकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहता है। राजस्थान के इस खूबसूरत किले को बनवाने में पूरे पांच वर्षों का समय लगा था। आपको आज ही इस किले का दीदार करने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का जाने से आपका परिवार भी खुश हो जाएगा।