Travel Tips: जंगल के बीच स्थित है राजस्थान का कुंभलगढ़ किला, एक बार जरूर ही करें दीदार

 | 
Image Credits:  holidayrider

इंटरनेट डेस्क। अगर आप आगामी समय से कही पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजस्थान का राजसमंद जिला आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा। यहां पर आपको कुंभलगढ़ किले का दीदार करने का मौका मिलेगा। ये राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो राजसमंद जिले में उदयपुर शहर के उत्तर-पश्चिम में 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

 holidayrider

कुंभलगढ़ किले को भी साल 2013 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया जा चुका है। अरावली पर्वतमाला की तलहटी पर्वतमाला की तेरह पहाड़ी चोटियों से घिरे इस किले की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे। 1,914 मीटर की ऊंचाई पर कुंभलगढ़ किला एक जंगल के बीच स्थित है। इस जंगल को अब वन्यजीव अभयारण्य में बदल जा चुका है।

 holidayrider

ये राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा किला है। इस किले को देखने के लिए हमेशा पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। आपको भी एक बार ये किला जरूर ही देखना चाहिए। शाम के समय यहां का नजारा देखने लायक होता है।