Travel Tips: लोनावाला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण है प्रसिद्ध, बना लें घूमने का प्लान

 | 
Image Credits: holidayrider

इंटरनेट डेस्क। अगर आप सितंबर माह में पार्टनर के साथ रोमांटिक टूर पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो महाराष्ट्र के लोनावाला जा सकते हैं। अभी यहां का मौसम बहुत ही शानदार बना हुआ है। अभी यहां पर आपको प्रकृति की खूबसूरती करीब से देखने को मिलेगी।

holidayrider

ये महाराष्ट्र का बहुत ही खूबसूरत पयर्टक स्थल है। महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित लोनावाला हिल स्टेशन 622 मीटर की ऊंचाई पर सह्याद्री पर्वतमाला पर स्थित है। 38 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले लोनावाला हिल स्टेशन पर आपको पार्टनर के साथ सुकूल के पल बिताने का मौका मिलेगा। 

holidayrider

लोनावाला कई कारण से दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां पर आपको स्वादिष्ट मिठाइयों का स्वाद लेने का भी मौका मिलेगा। पुणे शहर से लगभग 67 किलोमीटर दूर इस स्थान पर आपको कई पर्यटक स्थल पर भ्रमण करने का मौका मिलेगा। आपको आज ही यहां पर जाने का प्लान बना लेना चाहिए। ये टूर आपको हमेशा याद रहेगा।