Travel Tips: इस माह बना लें अमृतसर घूमने का प्लान, यादगार बनेगा टूर
Sep 15, 2023, 11:22 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। अगर आपका सितंबर में कही पर घूमने का प्लान है तो पंजाब में स्थित अमृतसर का रूख कर सकते हैं। इसकी गितनी देश के बहुत ही खूबसूरत शहरों में शामिल है। यहां जाने पर आपका टूर यादगार साबित होगा।
विशेष बात ये है कि कम बजट में आप यहां पर बहुत से पर्यटक स्थलों का दीदार कर सकते हैं। पंजाब के इस खूबसूरत शहर में आपको स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर और जलियांवाला बाग आदि विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा। वहीं आप पार्टीशन म्यूजियम, साड्डा पिंड का भी दीदार कर सकते हैं।
यहां स्वर्ण मंदिर सिख धर्म के मशहूर तीर्थ स्थलों में से एक है। इसे देखने के लिए तो विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। आप आज ही अपने दोस्तों यो परिवार के साथ यहां पर घूमने का आज ही प्लान बना लें। ये टूर आपके लिए यादगार बनेगा।