Travel Tips: पार्टनर के साथ बना लें भीमतान घूमने का प्लान, यादगार बनेगा टूर
Sep 6, 2023, 11:49 IST
| 
इंटरनेट डेस्क। भीमताल की गितनी भी खूबसूरत पर्यटक स्थलों में होती है, जो नैनीताल से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये खूबसूरत पर्यटक स्थल भीमताल झील और झील के केंद्र में स्थित अपने द्वीप के लिए देशभर में काफी प्रसिद्ध है।
समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भीमताल की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करती है। अगर आपका सितंबर माह में कही पर घूमने का प्लान है तो आप यहां पर जा सकते हैं। आप आज अपने पार्टनर के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लें।
यहां पर आपको कई खूबसूरत पर्यटक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा। यहां पर आपको भीमताल महादेव मंदिर का दीदार भी करने का मौका मिलेगा, जो भीमताल झील के किनारे स्थित एक पुराना शिव मंदिर है। वहीं आप यहां पर विक्टोरिया बांध और हिडिम्बा पर्वत का भी भ्रमण कर सकते हैं।