Travel Tips: पार्टनर के साथ बना लें चमोली घूमने का प्लान, यादगार बनेगा टूर

 | 
Image credits:  herzindagi

इंटरनेट डेस्क। चमोली की गितनी भी उत्तराखंड के खूससूरत पयर्टक स्थलों में होती है। गर्मी के मौसम में घूमने के हिसाब से ये बहुत ही शानदार जगह है। साफ पानी, हवा और खाना इस शहर की खासियत है। भीड़भाड़ से दूर सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो आपको एक बार चमोली की यात्रा जरूरी ही करनी चाहिए।

 herzindagi

चमोली में आपको मंदिर से लेकर झील तक सबकुछ नजर आएंगे। यहां पर खूबसूरत पयर्टक स्थलों की कोई कमी नहीं है। यहां का गोपेश्वर गांव अपनी प्राकतिक खूबसूरती के कारण प्रसिद्ध है।  इस गांव में आपको कई प्राचीन मंदिर भी देखने मिलेंगे। वहीं चमोली का देवरिया ताल भी बहुत ही खूबसूरत है।

 herzindagi

समुद्र से करीब 2438 मीटर की ऊंचाई पर बसी इस झील का पानी बहुत ही साफ है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कही पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प होगा। यहां पर आपको पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिनाते का मौका मिलेगा।