Travel Tips: सितंबर में बना लें श्रीनगर घूमने का प्लान, इस कारण यादगार बनेगा टूर

 | 
Image Credits:  herzindagi

इंटरनेट डेस्क। जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की प्राकृतिक खूबसूरती से भला कौन वाकिफ नहीं होगा। अगर आप इस माह कही पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर जा सकते हैं। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। डल झील के किनारे और उसके आसपास कश्मीर घाटी में स्थित श्रीनगर की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे। आप अपने पार्टनर के साथ यहां पर प्रकृति की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं। 

 herzindagi

जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर अपने खिलते हुए बगीचों, झीलों, हाउसबोट के लिए विश्व प्रसिद्ध है। आपको यहां पर बहुत से खूबसूरत पर्यटक स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा।  श्रीनगर में आप दाचीगाम नेशनल रिजर्व, मुगल उद्यान, शंकराचार्य मंदिर, हजरतबल दरगाह, डल झील, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन आदि स्थानों पर घूमने का मजा ले सकते हैं।  

 herzindagi

सितंबर के महीने में यहां पर घूमने में आपको और पार्टनर को बहुत ही मजा आ जाएगा। यहां पर आप पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। आप आज ही यहां पर घूमने का अपने पार्टनर के साथ प्लान बना लें। यहां की खूबसूरती आपको हैरान कर देगी।