Travel Tips: मनाली में बर्फ से ढकी चोटियां कर देगी दिल खुश, यादगार बनेगा टूर

 | 
Image Credits: navbharattimes

इंटरनेट डेस्क। मनाली की गितनी देश की सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में होती है। अगर आपका सितंबर में कही पर घूमने का प्लान है तो यहां पर जा सकते हैं। फरीदाबाद से 562.6 किलोमीटर दूर स्थित इस हिल स्टेशन की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

navbharattimes

मनाली की खूबसूरती को ब्यास नदी का किनारा और कुल्लू घाटी का अंतिम छोर बढ़ा देता है। हिमाचल प्रदेश के टॉप पर्यटन स्थलों में से एक मनाली में बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां आपका दिल जीतने के लिए काफी हैं। यहां के हरे-भरे नजारे और शांतिपूर्ण वातावरण मन मोह लेंगे।

navbharattimes

यहां पर आपको कई खूबसूरत पर्यटक स्थलों का दीदार करने का भी मौका मिलेगा। यहां पर आपको हिमाचल संस्कृति के साथ ही लोक कला संग्रहालय, रोहतांग ला, भृगु झील और जोगिनी झरना आदि का भी दीदार करने का मौका मिलेगा। प्रकृति प्रेमियों का ये पयर्टक स्थल बहुत ही पसंद आएगा।