Travel Tips: तेलंगाना में नहीं है खूबसूरत पर्यटक स्थलों की कमी, बना लें घूमने का प्लान

 | 
Image Credits:  herzindagi

इंटरनेट डेस्क। अगर आप इस माह घूमने के लिए लंबा टूर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना बेहतर विकल्प साबित होगा। यहां पर आपको बहुत से खूबसूरत पयर्टक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा। तेलंगाना में ऐसे कई टूरिस्ट प्लेसेस है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे।

 herzindagi

आज हम आपको तेलंगाना के कई फेमस टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां आप खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं। तेलंगाना में आपको सिकंदराबाद, कुन्तला वॉटर फॉल, भोंगिर फॉल, बोगाथा फॉल्स और वेमुलावाड़ा मंदिर आदि स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।  

 herzindagi

वहीं चार मीनार, फलकनुमा पैलेस, चौमहल्ला पैलेस, मक्का मस्जिद, आसमन गढ़ पैलेस, तारामती बारादरी, पुरानी हवेली, बेला विस्टा, शाही मस्जिद, बिड़ला मंदिर और जगन्नाथ मंदिर आदि खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां पर जाने से आपका और परिवार के के लोगों का दिल खुश हो जाएगा।