Travel Tips: राजस्थान के इस किले में हैं दुनिया की दूसरी सबसे लम्बी दीवार, देखकर रह जाएंगे हैरान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ऐतिहासिक स्थलों की कोई कमी नहीं है। यहां एक से बढक़र एक महल और किले आपको देखने को मिल जाएंगे। आज हम आपको यहां के कुम्भलगढ़ किले के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो राजसमंद जिले में स्थित है।
इस किले को अजेयगढ़ नाम से भी जाना जाता है। करीब 3,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित ये किला देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षण का केन्द्र रहा है। इस किले से आपको थार रेगिस्तान के सुंदर दृश्यों का दीदार करने का मौका मिलेगा। इस किले का निर्माण 15वीं शताब्दी में राणा कुंभा की ओर से करवाया गया था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस किले को बनाने में 15 साल का लंबा समय लगा था। चीन की दीवार के बाद विश्व की दूसरी सबसे लंबी दीवार कुम्भलगढ़ किले में ही स्थित है। इस दीवार की लंबाई लगभग 38 किमी है। किले को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में जगह मिल चुकी है।