Travel Tips: मार्च के महीने में इन जगहों पर जाएं, कभी नहीं भूलेंगे आप

 | 
aa

शुरूआत हो चुकी है मार्च के महीने की और उसके साथ ही शुरूआत हो चुकी है उन दिनों की जिसमें अधिकतर लोग घूमने का मन बनाते या फिर यू कह सकते है की प्लान बनाते है। ऐसे में आपका भी अगर प्लान बन रहा है तो आपकों बता सकते है की आप अपनी इस यात्रा पर कहा जा सकते है।

चेरापूंजी

aa

आपकों बता दें की आप अगर घूमने का प्लान बना रहे है तो फिर आपकों इसकी शुरूआत चेरापूंजी से करनी चाहिए। यहां दुनिया की सबसे ज्यादा बारिश होती है। अगर आप यहां घूमने जाएं तो नोहकालकाई झरना जरूर देखे। इसे भारत का सबसे ऊंचा झरना कहा जाता है।

मुन्नार

grass

इसके साथ ही आप जा सकते है मुन्नार जो देशभर में अपनी हरियाली के लिए प्रसिद्ध है। यहां आपकों हरे-भरे पहाड़ और चाय के बागान देखने को मिलेंगे। हनीमून से लेकर फैमिली ट्रिप के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। यहां आएं तो इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क जरूर जाए।