Travel Tips: मथुरा वृंदावन जाने का प्लान कम पैसो में बना सकते है, यहां पूरी जानकारी दी गई है..

ज्यादातर लोगों को घूमने का शौक होता है लेकिन खर्चीली ट्रिप के चलते कई लोग अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं ऐसे में अगर आप भी बजट में वृंदावन जाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम खर्च में वृंदावन घूमने जा सकते हैं।
खाने-पीने का खर्च- 500-600 रुपये
होटल का किराया - 1000 रुपये
परिवहन में कुल लागत - 2000
प्रसाद - 500 रुपये
ऐसे में आपको 5000 में से 2 दिन मिलेंगे
इसके अनुसार आप चाहें तो वृंदावन में 2 दिन आराम से रह सकते हैं
वृंदावन में सभी मंदिर पास-पास हैं जहां आप पैदल भी जा सकते हैं लेकिन अगर आपको चलने में थोड़ी परेशानी हो तो आप ई-रिक्शा से वृंदावन की सैर कर सकते हैं।
वृंदावन कैसे पहुंचे वृंदावन का निकटतम रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन है जहां से वृंदावन धाम सिर्फ 15 किमी दूर है। यदि आप अहमदाबाद से जाना चाहते हैं, तो ट्रेन के टिकट पर प्रति चप्पल लगभग 500 रुपये और राजकोट से लगभग 600 रुपये प्रति चप्पल खर्च होंगे।
वृंदावन के दर्शनीय स्थल
प्यार का मंदिर
सेवा कुंज और निधिवन
शाहजी मंदिर
गोवर्धन पर्वत
बांके बिहारी मंदिर
PC Social media