Travel Tips: बीकानेर के जूनागढ़ किले की वास्तुकला देखकर हैरान रह जाएंगे आप, बना लें घूमने का प्लान
इंटरनेट डेस्क। बीकानेर में स्थित जूनागढ़ किले की गिनती राजस्थान के सबसे खूबसूरत किलों में होती है। अगर किलों को देखने के लिए घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जूनागढ़ किला आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। बीकानेर किले के नाम प्रसिद्ध ये किला दिखने में बेहद आकर्षक है, जो देशी-विदेशी पर्यटकों कों अपनी तरफ खींचता है।
जूनागढ़ किला राजस्थान में उत्क्रष्ट वास्तुकला का एक प्रतीक है। इसकी वास्तुकला में कई संस्कृतियों का मिश्रण आपको नजर आ जाएगा। इसमें आपको राजपूत शैली के साथ ही मुगल शैली का दीदार करने का मौका मिलेगा। इस किले का हर एक कोना देशकर आप हैरान रह जाएंगे।
एक आयताकार संरचना में बना ये किला बीका राव द्वारा पुराने पत्थर के किले की सुरक्षा के लिए बनवाया गया था। जूनागढ़ किले के अंदर की नक्काशीदार दीवारें, चित्र, इस्तेमाल किए गए संगमरमर के पत्थर और लाल पत्थर आपको बहुत ही पंसद आएंगे। इस किले में अनूप महल, करण महल, गंगा महल, बादल महल और फूल महल है।