Travel Tips: लैंसडाउन की प्राकृतिक खूबसूरती देखकर हैरान रह जाएंगे आप, आज ही बना लें घूमने का प्लान

इंटरनेट डेस्क। देश का उत्तराखंड राज्य अपने पयर्टक स्थलों के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। अगर आपका सितंबर में घूमने का प्लान तो यहां के बहुत खूबसूरत स्थान लैंसडाउन का रुख कर सकते हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित इस हिल स्टेशन की खूबसूरती आपके मन को भा जाएगी।
तार और देवदार से भरे जंगल इस स्थान की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। जहां ऋषिकेश, बदरीनाथ, केदारनाथ, हरिद्वार, देहरादून, मसूरी आदि में पयर्टकों का जमावड़ा लगा रहता है, वहीं लैंसडाउन में आपको शांति का अनुभव होगा।
लैंंसडाउन में आपको नेचुरल नजारा देखने को मिलेगा। यहां का मार्च से लेकर नवंबर महीने तक घूमना ज्यादा अच्छा रहता है। आप अभी अपने परिवार के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लें। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। यहां पर आपको कैंपिंग, बोटिंग, स्नो व्यूप्वॉइंट, सन सेट प्वॉइंट और जंगल की सफारी का मजा लेने का मौका मिलेगा।