Travel Tips: चित्तौडग़ढ़ किले की दीवार देखकर हैरान रह जाएंगे आप, इस कारण है दुनिया में प्रसिद्ध

 | 
Image Credits: navbharattimes.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का चित्तौडग़ढ़ किला दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध है। देश के सबसे बड़े किले का आपको एक बार दीदार जरूर ही करना चाहिए। इसके लिए आप आज ही घूमने का प्लान बना लें। ये किला 13 किलोमीटर की परिधि में फैल हुआ है। इस किले की दीदार को देखकर आप हैरान रहे जाएंगे।

navbharattimes.

चित्तौडग़ढ किला एक विशाल दीवार से घिरा हुआ है जो इस किले के साथ 13 किलोमीटर तक चलती है। इस किले तक पहुंचना दुश्मनों के लिए आसान नहीं है। इस किले तक पहुंचने के लिए सात अलग-अलग द्वार से गुजर होता है। इनके नाम पेडल पोल, भैरों पोल, हनुमान पोल, गणेश पोल, जोरला पोल, लक्ष्मण पोल और राम पोल आदि हैं। 

navbharattimes.

इस किले का निर्णाण 7वीं शताब्दी ई में स्थानीय मौर्य शासकों द्वारा करवाया गया थ।  अपने शानदार और आकर्षक दृश्य के कारण राजस्थान के इस किले को साल 2013 में में यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल सूची में जगह मिल चुकी है। 590 फीट की ऊंचाई पर ये किला स्थित है।