Utility News : राशन कार्ड में केवल इन दस्तावेजों से ही जुड़वाया जा सकता है अपने बच्चे का नाम

इंटरनेट डेस्क। देश में प्रत्येक परिवार का राशन कार्ड तो जरूर ही बना हुआ होता है। ये व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसी की सहायता से गरीब परिवारों को राशन मिल पाता है। इसके अलावा इसका उपयोग बैंक में खाता खुलवाने व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी किया जा सकता है।
हर व्यक्ति परिवार के प्रत्येक सदस्य का इसमें नाम जुड़वाना चाहता है। कभी-कभी छोटे बच्चों का राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए समस्याएं झेलनी पड़ती है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि पूरे दस्तावेज नहीं होने पर किस प्रकार से आप अपने बच्चे का नाम राशन कार्ड में दर्ज करवा सकते हैं।
राशन कार्ड में अपने बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए मुखिया की एक पासपोर्ट साइज की फोटो की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ ही बच्चे का नगर निगम, नगर पालिका या ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र भी आवश्यक होता है। वहीं आधार कार्ड भी इसके लिए बहुत ही जरूरी होता है। इन दस्तावेजों से आप अपने बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं।