क्राइम डेस्क। आजकल आए दिन ऐसी घटना सामने आती हैं जिन्हें सुनकर दिल दहला जाता है। और इनमें से कुछ घटनाएं ऐसी होती है जिन पर यकिन नहीं होता है। ऐसी ही घटना मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के धनगांव थाना क्षेत्र से आयी है जहां पर 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म कर देने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि किशोरी दोपहर के समय किराना दुकान से कुछ सामान लेने गई थी जिसके बाद किशोरी घर पर लौट कर वापस ही नहीं आयी जब किशोरी के परिजनों को उसे लेकर चिंता हुई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरु कर दी।
जिसके कुछ देर बाद किशोरी किराना व्यवसायी की छत पर मृत मिली इसके बाद किशोरी के परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज करबाई पुलिस को लग रहा है कि किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है इसके बाद इसे मारा गया है बालिका के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।