क्राइम डेस्क। जहां देखो वहां से बलात्कार की घटना सामने आती रहती है ऐसी स्थती में महिला और बालीकाओं को घर से बहार निकलने में भी डर लगने लग गया है। क्योंकी जहां देखों वहां दरिन्दे ही दिखाई देते है। ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के नासिक से आयी है जहां पर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि अरिंगेल माला इलाके में रात छह युवकों द्वारा 13 वर्षीय किशोरी का पहले तो अपहरण कर लिया इसके बाद छह लोगों ने मिलकर नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किया।
जसके बाद पुलिस ने ममला दर्ज कर इस मामले में एक महिला और नाबालिग सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताझ की जा रही है। जो भी इस घटना का आरोपी होगा उसे पुलिस सख्त से सख्त सजा करबाएगी।