क्राइम डेस्क:- देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों का ग्राफ हर रोज बढ़ता हुआ नजर आता है ,हर दिन दुष्कर्म,मर्डर,सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाओं की ख़बरों से रूबरू होना पड़ता है ऐसे में कई घटनाएं तो मानवीयता से विश्वास हटाने का काम करती है। ऐसी ही दुष्कर्म की घटना जयपुर से सामने आयी है जहाँ सीकर से जयपुर बुलाकर ज्वैलरी देने के बहाने हिसार ले जाकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। कालवाड थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दातारामगढ सीकर निवासी 38 वर्षीय महिला ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसकी बातचीत जयपुर में रहने वाले लक्ष्मीनारायण से हुई थी। बातचीत के दौरान जान-बूझकर सोची समझी चाल से दंपति को विश्वास में लेकर जयपुर बुलाया। कालवाड रोड स्थित फ्लैट में दंपित आकर रूक गए।
26 दिसम्बर को जयपुर आने पर दंपति को आरोपित ने पूर्ण आश्वासन देकर विश्वास में ले लिया। अगले दिए ज्वैलरी देने के बहाने महिला को अपने साथ हिसार ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।