क्राइम डेस्क। आजकल आए दिन ऐसी घटना सामने आती हैं जिन्हें सुनकर दिल दहला जाता है। और इनमें से कुछ घटनाएं ऐसी होती है जिन पर यकिन नहीं होता है। हाल ही में ऐसी ही घटना बिहार के नालंदा जिले से आयी जहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था।
आपको बता दें कि आरोपीयों ने एक कोचिंग संस्थान के लिए निकली लड़की का पहले तो अपहरण किया इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। और किशोरी की अश्लील वीडियो भी बना ली जिसक बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
जिसके बाद आरोपीयों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ जिसके विशेष न्यायधीश मो. मंजूर आलम ने आरोपी मिथुन राजवंशी, आशीष चंद्रवंशी, राम चौधरी, सोनू कुमार, राहुल राजवंशी करण राजवंशी एवं रंजन राजवंशी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। अदालत ने सभी दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी किया।